लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के स्वामित्व वाला मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजरों के लिए एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है। इस फीचर से यूजर्स ऐप के अंदर कलर को बदल सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, इस फीचर की मदद से यूजर्स चैट बॉक्स के कलर को बदल सकेंगे और इसके साथ ही स्क्रीन पर टेक्स्ट के हरे रंग के शेड को डार्क भी चुन सकेंगे।
इसके अलावा भी कई अन्य फीचर्स पर WhatsApp काम कर रहा है। इसमें एक फीचर है, जिससे यूजर्स वॉइस मैसेज की प्लेबैक स्पीड को भी अपनी सुविधा अनुसार बदल सकेंगे। बता दें कि, WhatsApp का यह फीचर अभी बीता में है और इसे अभी सिर्फ आईओएस यूजर्स के लिए ही बनाया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने वॉइस मैसेज की स्पीड को बदल सकेंगे। बता दें कि यह फीचर व्हाट्सऐप के 2.21.60.11 के वर्जन पर रिलीज़ किया गया है। इसमें कुल तीन लेवल है, जिसमें से किसी भी एक लेवल की स्पीड पर यूजर्स अपने वॉइस मैसेज को प्ले कर सकते हैं।