फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी का फायदा दूसरे ऐप्स को मिल रहा है। हालांकि, व्हाट्सऐप की तरफ से नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर के सफाई भी दी गयी, लेकिन इसका कोई असर होता हुआ नहीं दिख रहा है। हालात यह है कि, यूजर्स व्हाट्सऐप का विकल्प तलाश रहे है और इसका सबसे ज्यादा फायदा टेलीग्राम और Signal ऐप को हो रहा है। टेलीग्राम को कितना फायदा पहुंच रहा है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, 72 घंटों के भीतर ही टेलीग्राम पर 2.5 करोड़ नए यूजर्स रजिस्टर हुए हैं। आपको बता दें कि, इस जानकारी को टेलीग्राम के फॉउंडर पावेल दुरोव ने खुद साझा की है। उन्होंने जानकारी को साझा करते हुए कहा कि, टेलीग्राम के पास जनवरी के पहले सप्ताह में मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 50 करोड़ थी जो कि अगले सप्ताह सिर्फ 72 घंटे में 52.5 करोड़ हो गयी।
आपको बता दें कि, टेलीग्राम एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप है, जिसमें यूजर्स फोटो और वीडियो के साथ डॉक्स फाइल्स को भी साझा कर सकते हैं और वीडियो ऑडियों कॉलिंग को भी कर सकते हैं।
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपनी जिस नई प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से विवादों में घिरा हुआ है वो 8 फरवरी से लागू हो रही है। नई प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार, व्हाट्सऐप का डाटा फेसबुक के साथ साझा किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इसपर सफाई दी है कि, नई प्राइवेसी पॉलिसी सिर्फ बिजनेस अकाउंट पर ही लागू होगी। निजी चैट पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन नई पॉलिसी सभी यूजर्स के लिए स्वीकार करना अनिवार्य हैं।