लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप जल्दी ही अपने यूजरों के लिए लेकर आने वाला है एक शानदार फीचर। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, व्हाट्सऐप यूजरों को फीचर ‘स्टीकर शॉर्टकट’ का जल्दी ही अपडेट देने वाला है। इस फीचर के आने के बाद से यूजर व्हाट्सऐप के स्टीकर के माध्यम से अपनी बात रख पाएंगे। बता दें कि, अभी व्हाट्सऐप पर स्टीकर इमोजी में मौजूद है, लेकिन इसे सर्च करने में काफी मुश्किलें आती है। इस नए फीचर के बाद यह काम आसान हो जाएगा।
व्हाट्सऐप का आने वाला यह शानदार फीचर यूजर के लिए व्हाट्सऐप के चैटबॉट ऑप्शन में मौजूद होगा। यूजर जब किसी अन्य यूजर को मैसेज भेजने के लिए टाइप करेगा तो साथ में एक आइकॉन भी मिलेगा, जिसपर क्लिक करने के बाद उस मैसेज से संबंधित इमोजी यूजर्स को उपलब्ध हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, व्हाट्सऐप अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो जल्दी ही यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दी जाएंगी।
वैसे आपको बता दें कि, व्हाट्सऐप इन दिनों अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर भी चर्चा में बना हुआ है। लगातार होती आलोचना की वजह से व्हाट्सऐप ने फ़िलहाल अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को आगे के लिए टाल दिया है।