मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर Disappearing Messages लेकर आया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स यह तय कर पाएंगे कि उन्हें किसी मैसेज को कब डिलीट करना हैं। लेकिन हां, इसकी सेटिंग यूजर्स को मैसेज भेजने से पहले करनी होगी।
आपको बता दें कि यह फीचर निजी और ग्रुप चैट दोनों में काम करेगा। फीचर की सेटिंग के बाद कोई भी मैसेज सात दिनों के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। इस फीचर को यूजर्स कांटेक्ट की डिटेल में जाकर के ऑन व ऑफ कर सकते हैं। WhatsApp ग्रुप के लिए फीचर का इस्तेमाल ग्रुप एडमिन कर सकता है।
यह फीचर एंड्रॉइड, आईओएस और डेस्कटॉप तीनों वर्जन पर काम करेगा।