सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के स्वामित्व वाला मैसेगिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने के लिए नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। इसी कड़ी में व्हाट्सऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स अपनी एंड्रॉइड की चैट को बड़ी ही आसानी से आईओएस पर ट्रांसफर कर सकेंगे। व्हाट्सऐप ने इस फीचर को चैट हिस्ट्री माइग्रेशन नाम दिया है।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो इस फीचर के रोल आउट होने के बाद एंड्रॉइड यूजर्स अपनी चैट को बड़ी ही आसानी से आईओएस पर ट्रांसफर कर सकेंगे। व्हाट्सऐप का यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा जो एंड्रॉइड से आईओएस पर माइग्रेट हो रहे हैं।
आपको बता दें कि अभी अगर आप एंड्रॉइड से आईओएस पर माइग्रेट होते हैं तो आपकी व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री गायब हो जाएगी। अपनी चैट हिस्ट्री को बचाने के लिए आपको बैकअप डाउनलोड करना पड़ेगा। लेकिन, व्हाट्सऐप के इस फीचर के रोल आउट होने के बाद ऐसी दिक्कत नहीं होगी।