फेसबुक के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजरों की सुविधा के लिए नए – नए फीचर की टेस्टिंग करता ही रहता है। इसी कड़ी में व्हाट्सऐप अब एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग करने जा रहा है, जिससे यूजर्स व्हाट्सऐप चैट को कई डिवाइस के बीच आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी चैट को एक नंबर से दूसरे नंबर पर बड़ी ही आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को माने तो व्हाट्सऐप इस फीचर को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए टेस्ट कर रहा है। इस फीचर के जरिये यूजर्स अपनी व्हाट्सऐप चैट को एक नंबर से दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर पाएंगे, लेकिन इसमें एक कैविएट दिया जाएगा। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से कभी भी चैट को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। ऐसा तभी होगा जब वह किसी नए फोन में स्विच कर रहे होंगे। आपको बता दें कि मेसेज के साथ-साथ मीडिया फाइल भी ट्रांसफर हो पाएंगी। अगर यह फीचर आता है तो लोगों के बहुत काम आएगा, क्योंकि वर्तमान में व्हाट्सऐप चैट सिर्फ चैट बैकअप के जरिये ही आती है, जिसमें अकाउंट से लिंक्ड नंबर एक ही होना चाहिए।
आपको बता दें कि यह नया फंक्शन व्हाट्सऐप के आगामी फीचर से जुड़ा होगा, जिसमें एंड्रॉइड और आईओएस के बीच चैट ट्रांसफर मुमकिन हो पाएगा। अब तक यूजर्स को सबसे बड़ी समस्या तब आती थी, जब वह एंड्रॉइड से आईओएस स्मार्टफोन में चैट और फोटो-वीडियो ट्रांसफर करते थे तो उनकी चैट का बैकअप नहीं मिलता था। लेकिन नए फीचर की बदौलत यह काम आसान हो जाएगा।
वैसे इस फीचर के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी व्हाट्सऐप की तरफ से साझा नहीं की गयी है। खैर व्हाट्सऐप के इस फीचर के आने के बाद से उन यूजरों को बड़ी ही आसानी होंगी जो अपने डिवाइस को बदलने के बाद अपनी चैट हिस्ट्री को लेकर के चिंता में रहते थें।