लोकप्रिय सवाल और जवाब वाली वेबसाइट Yahoo Answers बंद होने जा रहा है। बता दें कि 20 अप्रैल के बाद यह वेबसाइट रीड ओनली मोड पर चली जाएगी यानी वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी को आप सिर्फ पढ़ सकेंगे, कोई सवाल-जवाब नहीं कर पाएंगे। 4 मई के बाद साइट पूरी तरह से बंद हो जाएगी। बता दें कि, 4 मई के बाद इस वेबसाइट पर आने वाले यूजर्स को याहू के होमपेज पर री-डायरेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स अपने सवाल जवाब वाले डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर यूजर्स अपने डाटा को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप 30 जून से पहले डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं।
अपने इस कदम को लेकर के याहू का कहना है कि, पिछले कई सालों से Yahoo Answers के यूजर्स की संख्या लगातार घाट रही है। ऐसे में इस प्लेटफॉर्म पर खर्च करना और इसे आगे ले जाना मुश्किल है।
आपको बता दें कि Yahoo Answers का मुकाबला रेड्डिट और क्वोरा जैसे प्लेटफॉर्म से था। आज यह दोनों प्लेटफॉर्म काफी लोकप्रिय है।
Yahoo Answers को 28 जून 2005 को लांच किया गया था।