ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ‘चैप्टर’ फीचर को लेकर आने की तैयारी में है। आपको बता दें कि YouTube के इस फीचर से चैप्टर वीडियो में खुद ही जुड़ जाएंगे। इस फीचर के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की मदद ली जाएगी।
टेक कंपनी गूगल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी गयी है। यह फीचर मशीन लर्निंग तकनीक के जरिये टेक्स्ट की पहचान करके अपने आप वीडियो चैप्टर जनरेट करेगा। इससे वीडियो क्रिएटर्स का काम आसान हो जाएगा और साथ ही व्यूवर्स को नेविगेट करने में मदद मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो चैप्टर फीचर को दिसंबर में लांच किया जा सकता है।
YouTube लेकर आ रहा है नया फीचर
New Delhi, 16-November-2022, By IBW Team