जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेस लिमिटेड (जील) ने मनीष चोखानी को नॉन एग्जिक्यूटिव नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जी का कहना है के मनीष चोखानी ने इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में 31 मार्च को अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर लिया है। नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिशों के आधार पर कंपनी के निदेशक मंडल ने एक अप्रैल 2021 से कंपनी के नॉन एग्जिक्यूटिव नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में मनीष चोखानी की नियुक्ति को अपनी मंजूरी दी है। बता दें कि, मनीष चोखानी को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में पहले कार्यकाल के लिए एक अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2018 तक और दूसरे कार्यकाल के लिए एक अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2021 तक के लिए नियुक्त किया गया था।
आपको बता दें कि, अभी वर्तमान में मनीष चोखानी वेस्टलाइफ डेवलपमेंट लिमिटेड, शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड, ओक्सिलो फ़िनवेर्व लिमिटेड और पार्कसंस पैकेजिंग लिमिटेड के साथ अन्य में स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्य करते हैं। इसके साथ ही वो फ्लेम यूनिवर्सिटी के गवर्निंग बोर्ड में भी शामिल हैं।