जी ने लांच किया यह मराठी मूवी चैनल - Indian Broadcasting World
SUBSCRIBE
JOBS
Custom Image
Go Back
4 years ago 12:16:44pm Television

जी ने लांच किया यह मराठी मूवी चैनल

New Delhi, 10-April-2021, By IBW Team

मराठी मूवी चैनल

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जील) ने एक मराठी मूवी चैनल ‘जी चित्रमंदिर’ को लांच कर दिया है। बता दें कि, जी का यह चैनल सभी फ्री डिश के उपभोक्ताओं के लिए 9 अप्रैल 2021 से उपलब्ध हो चुका है। अभी पीछे ही जी ने मराठी म्यूजिक चैनल ‘जी वाजवा’ को लांच किया था।

जी चित्रमंदिर को लेकर के जी के क्लस्टर हेड (नार्थ, वेस्ट एंड प्रीमियम चैनल) अमित शाह ने कहा कि, जी के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए सभी काम किये जाते हैं। जी के मराठी पोर्टफोलियो में मजबूत कंटेंट वाले ब्रांड्स हैं जो हमारे कंज्यूमर्स के दिन प्रतिदिन के जीवन का हिस्सा है। फिर चाहे वो जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स जी मराठी और जी युवा हो या हमारा प्रमुख मूवी चैनल जी टॉकीज हो अथवा पिछले दिनों लांच किया गया हमारा म्यूजिक चैनल जी वाजवा हो। ऐसे में जी चित्रमंदिर की लॉन्चिंग से हमारे मराठी ऑडियंस को और ज्यादा मनोरंजन मिलेगा और मार्केट में हमारी पहुँच भी बढ़ेगी। यह चैनल दर्शकों को उनकी मातृभाषा में फिल्मों की पेशकश करेगा और उनका भरपूर मनोरंजन करेगा।

जी के चीफ ग्रोथ अफसर आशीष सहगल ने कहा कि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी के साथ ही फ्री टू एयर मार्केट्स में इन चैनल्स का अधिक उपभोग हो रहा है। इससे वे विज्ञापनदाता भी आकर्षित हो रहे हैं जो इन मार्केट्स में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं। महाराष्ट्र के मार्केट में जी चित्रमंदिर की लॉन्चिंग के द्वारा हम अपने चैनल पोर्टफोलियो के विस्तार को लेकर काफी उत्साहित हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Our Events