वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप ज़ूम ने अपने यूजरों के लिए इमर्सिव व्यू फीचर को लांच किया है। इस फीचर के जरिये यूजर्स का वीडियो कॉलिंग अनुभव और भी बेहतर हो जाएगा। बता दें कि ज़ूम के इस नए फीचर इमर्सिव व्यू के जरिये सिंगल वर्चुअल बैकग्राउंड में 25 लोग शामिल हो सकेंगे। इसमें खास यह है कि देखने में बिल्कुल ऐसा लगेगा कि सभी लोग एक साथ बैठ है। जबकि सब लोग अलग – अलग डिवाइस के आगे बैठे होंगे। बता दें कि ज़ूम में वर्चुअल बैकग्राउंड का फीचर पहले भी था, लेकिन इसमें हर यूजर्स अपना बैकग्राउंड बदल सकता था। ऐसा नहीं था सभी लोगों को एक ही फ्रेम में लाया जा सके।
ज़ूम के अनुसार होस्ट ही इमर्सिव व्यू फीचर को इनेबल करेगा। होस्ट के पास सभी प्रतिभागियों (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लेने वाले) का बैकग्राउंड बदलने का ऑप्शन होगा। होस्ट वर्चुअल बैकग्राउंड को तय करेंगे। इसके अलावा अगर 25 से अधिक लोग मीटिंग में शामिल हैं तो अन्य लोग ऊपर थंबनेल स्ट्रिप में दिखेंगे।
ज़ूम के इमर्सिव व्यू फीचर को ऑन करने के लिए यूजर्स के पास ज़ूम वर्जन 5.6.3 से ऊपर का होना चाहिए। जिन यूजर्स के पास ज़ूम का यह वर्जन है उन्हें ज़ूम पर साइन इन करने के बाद नेविगेशन मेन्यू पर जाना होगा और यहां पर अकाउंट मैनेजमेंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अकाउंट सेटिंग में जाकर के मीटिंग टैप के अंदर मीटिंग एडवांस पर जाकर के इमर्सिव व्यू पर जाकर के इसे इनेबल करना होगा।
बता दें कि कोरोना के दस्तक देने के बाद से ही वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन क्लासेज आदि का चलन अधिक हो गया है और वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म्स की भी लोकप्रियता काफी बढ़ी। शायद यही वजह है कि अपने यूजरों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए कंपनियां नए – नए फीचर और अपडेट लेकर आती ही रहती है।